हमारी नवीनतम पोस्टें :


29 मार्च, 2011

हमारी वाणी को टिप्स देंगे मासूम भाई

मासूम भाई वेसे तो ब्लोगिंग की दुनिया के बुनियाद रखने वालों में से हें और यह शख्सियत किसी पहचान की मोहताज नहीं हे लेकिन हाल ही में जब लोगों को पता चला के मासूम भिया अब हमरीवानी से जुड़ गए हें तो लेखकों और ब्लोगर्स की ख़ुशी का ठिकाना न रहा कारण साफ़ हे के अब हमारिवानी के तेवर मीठे और सुरीले होंगे सजी संवरी हमारी वाणी सभी लोगों में प्यार और सद्भाव बातेंगी अभी भिया दिनेश जी शाहनवाज़ जे खुशदीप जी और सक्सेना जी ने यह कमान सम्भाली थी हमारीवानी को इन सभी भाइयों ने अपने खून से सींचा हे कड़ी महनत लगन और पसीने से उसे संवारा हे उसे हम लोगों की वाणी बनाया हे लेकिन अब एक से भले दो दो से भले तीन की तर्ज़ पर मासूम भाई के आने से समझो हमारी वाणी में चार चाँद लग गये . मासूम भाई के लियें कुछ भी लिखना सूरज को दिए की रौशनी दिखने के समान हे में स्वयम भी इन जनाब का निजी तोर पर हजारों बार शुक्रगुजार रहा हूँ आगे  भी में इन्हें तकलीफें देता रहूँगा .
ब्लोगिं की दुनिया में प्यार बाँटने वाले मासूम भाई पहले बेन्कर्स थे और वहां से रिटायर होकर ब्लोगिंग की दुनिया के साथ साथ पत्रकारिता की दुनिया में ब्यूरो चीफ बन कर जोर आज़माइश कर रहे हें , लोगन की मदद करना लोगों में प्यार बांटना इनका स्वभाव हे यह कहते हें के कलम एक ऐसी ताकत हे इसका जनहित में इस्तेमाल कर अमन का पैगाम पहुंचाया जाये और इसीलियें इन्होने अमन का पैगाम भी पहुंचाया सभी ब्लोगर भाइयों को भाईचारे और सद्भावना के लेख लिखें के लियें प्रेरित कर ब्लोगिंग को एक नई दिशा दी . शांति संदेश ,हक बातिल , बेजुबान इस्लाम मुस्लमान ,ब्लोग्संसार सहित कई ऐसे खुबसूरत ब्लॉग हें जिन्हें शीशे के आयने में मासूम भाई ने सजाया हे संवारा हे और ब्लोगिग्न की दुनिया के पत्थरों को तराशकर चमकदार हिरा बना आडिय हे इसलियें भाई मासूम आपको सलाम ह्मरिवानी को सलाम भाई दिनेश जी द्विवेदी , भाई शाहनवाज़ को सलाम , भाई के पी सक्सेना जी भाई खुशदीप जी और सभी टीम मेम्बरों को सलाम एकता में बल हे संगम में खूबसूरती हे उदारता में मिठास हे और अमन के पैगाम में प्यार  की खुशबु हे इसलियें ब्लोगर्स के खुशबूदार फूलों को एक हमारी वाणी के गुलदस्ते में सजाने वालों को इसकी खुसबू लेने वालों को इसकी खुशबु दूर दराज़ तक पहुँचाने वालों को तहे दिल से नमन . अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें